पवित्र श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर हरिगिरी धाम मंदिर गढ़पुरा में लगा रहा शिवभक्तों का तांता

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड के सीमावर्ती बेगूसराय जिला के गढ़पुरा हरिगिरी धाम में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध हरिगिरी धाम मंदिर में अल सुबह से ही शिव भक्तों भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसमूह उमड़ पड़ी। हरिगिरी धाम मंदिर सहित आस पास का इलाका रविवार की देर शाम से ही बोलबम , जय शिव व हर हर महादेव के जयकारे की अनुगूंज से गूंजायमान हो उठा था। रविवार की देर रात्रि से ही मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो सोमवार की शाम तक जारी रहा। सुबह 2 बजे मंदिर का पट खुला,पट खुलते ही शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक। भक्त और भगवान की मिलन नगरी में सोमवार को अल सुबह करीब 2 बजे से ही मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। दोपहर बाद तक जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। अहले सुबह से देर शाम तक हर हर महादेव के जयकारों से पूरा हरिगिरी धाम गुंजमान बना रहा। आस्थावान शिव भक्तों व श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को गंगा जल, दुग्ध, बेलपत्र, भांग,धतूरा, शनि पत्र व फूल माला से पूजा अर्चना कर अपनी व अपने परिवार के लोगों की सुख- समृद्धि की कामना की। सावन की सोमवारी होने की वजह से कई श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक भी किया। करीब दो बजे सुबह में भगवान भोलेनाथ का पट खुलने के साथ ही मंदिर के पुजारियों ने सबसे पहले दैनिक पूजन व भगवान शिव का फूलों से श्रृंगार कर श्रद्धालुओं के पूजन व दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। जलाभिषेक व पूजन को लेकर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी रही। जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक दिखीं। न्यास समिति की ओर से की गई थी व्यापक व्यवस्था उधर मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रावणी मेला के मद्देनजर हरिगिरी धाम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बाबा के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर ठहराव, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी। भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं के जलाभिषेक में सुलभता के लिए प्रशासन की ओर से पूरे हरिगिरी धाम के इलाके को कई सेक्टर में बांट कर मजिस्ट्रेट महिला – पुरुष सुरक्षा की तैनाती की गई थीं। इस दौरान मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं भारी संख्या में पुलिस के जवान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व समुचित व्यवस्था में तल्लीन दिखे। वहीं नवयुवकों का विभिन्न संगठनों ने कावरियों के सुबिधा हेतु मंदिर तक आने वाले रास्तों में विभिन्न जगहों पर पेजल , जूस, नीम्बू पानी, आदि का व्यवस्था कर रास्ते में चलने वाले कांवरियों का सहयोग कर रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। जलाभिषेक के लिए आस-पास के जिलों के श्रद्धालु हरिगिरी धाम पहुंचे थे। इधर हरिगिरी धाम में आएं बच्चों ने मेला का भरपूर आनंद लिया।

Recent Posts