बिहार सरकार की जनविरोधी नीतियों से युवाओं नौजवानों में बेचैनी : यूथ कांग्रेस

पटना: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह मीडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा बिहार सरकार व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा देश में लगातार महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार चरम पर चला गया है।केंद्र सरकार अपने गलत नीतियों से विपक्षियों की आवाज को दबाने की कोशिश हमेशा करती रही है।

वहीं सोनू अग्रवाल ने कहा बिहार सरकार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने में नाकाम साबित हुई और बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम रही एनडीए सरकार सिर्फ और सिर्फ जमुना देने का काम कर रही है। बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल होती नजर आ रही है एनडीए सरकार के प्रति युवाओं में काफी आक्रोश है। वहीं युवाओं को रोजगार न देखकर पकोड़ा तलवाने का काम दिया केंद्र की मोदी सरकार बिहार के नीतीश सरकार की जन विरोधी नीतियों की वजह से बेरोजगार नौजवानों में बेचैनी है। गांवों में 85% प्रतिशत युवा बेरोजगार है। किसान त्रस्त हैं महंगाई से छात्र, युवा और महिलाएं सभी लोग परेशान हैं। कानून -व्यवस्था ध्वस्त है हर स्तर पर भ्रष्टाचार और बिहार की जनता का शोषण चरम पर हो रहा है । बिहार के मुखिया कठपुतली बनकर रह गए हैं। सत्ता का दुरुपयोग आखिरी चरम पर चला गया है। बिहार में युवाओं की आवाज को दबाने का कोशिश किया जा रहा है।

Recent Posts