खगड़िया: थाना रोड स्थित जिला परिषद् कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में पूर्व विधायक रणवीर यादव की पत्नी श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को एक बार फिर से जिला परिषद् अध्यक्ष पद ग्रहण कर ली है।
उन्होंने जहां कुछ संचिकाओं का अवलोकन करते हुए अपना अनुशंसा भी किये।वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए बतौर जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने न्यायालय के द्वारा मिली सफलता पर जिला वासियों को प्रणाम कहा ।उन्होंने कहा कि जनताओं के प्यार और आशीर्वाद से जो हमें न्याय मिला हम निश्चित रूप से जनताओं के भरोसे और उम्मीद पर शत-प्रतिशत खड़े उतरेंगे ।जो भी कार्य लम्बे समय से वाधित है या फिर कार्य में गति कम है तो अब जो शेष समय बचा है उसमें ऊर्जा के साथ लम्बित व धीमी कार्यों में गति लायी जाएगी।
उन्होंने न्यायालय पर भरोसे की बात दुहराते हुए कहा कि हमें एक अननॉन एफ आई आर नो एविडेंस का पुराने केस था जिसमें निचली अदालत ने हमें सजा सुनाई और उक्त सजा के आलोक में पंचायत निर्वाचन आयोग के द्वारा पद से बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया था। जिसे माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा सजा पर रोक लगा दी गई थी।तब हमें थोड़ा परेशानी हुई जो नौ महीने तक हमें काफी स्ट्रगल करना पड़ा मेहनत करना पड़ा।
बताते चलें कि इधर पटना उच्च न्यायालय में दायर सीडब्ल्यूसी संख्या 4137/2024,कृष्णा कुमारी यादव बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य के मामले की सुनवाई उपरांत अध्यक्ष पद पर पुनर्स्थापित करने का आदेश दिया गया है।उसी आदेश के आलोक में जिला अधिकारी, खगड़िया द्वारा अधोहस्ताक्षरी के ज्ञापांक 103/ पं0,दिनांक 22 जनवरी 2024को विलोपित करते हुए बेलदौर प्रखण्ड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के सदस्य और जिला परिषद् अध्यक्ष पद पर पुनर्स्थापित करने का आदेश पत्र जारी किया गया।जिस आदेश के तहत मंगलवार को कृष्णा कुमारी यादव ने अपने समर्थकों और जिला परिषद् के पदाधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में एक बार फिर से जिला परिषद् अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल ली है।
मौके पर पूर्व विधायक रणवीर यादव, जदयू नेता व पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बलवीर चांद यादव, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, जिला पार्षद चन्दन कुमार,सदस्य जयप्रकाश यादव,विनय यादव ,राजद नेता नीरज यादव, अमिष अमोल यादव, अमित प्रिंस सहित कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।