पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए बिहार विधानसभा उप चुनाव के सभी चारों सीट पर जीत दर्ज कर ली हैं। इस जीत के बाद बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास एनडीए घटक दलों के पार्टी कार्यालयों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, महागठबंधन के कार्यालय में अन्य दिनों के तरह वीरान हैं। हालांकि, राजद में कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है।
बिहार के तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में एनडीए की जीत हुई है।
बताते चलें कि बेलागंज में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत हुई है।
इमामगंज विधानसभा उपचुनाव परिणाम की बात करें तो यहां से हम संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री
जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज कर लिया है।
तरारी विधानसभा सीट उपचुनाव परिणाम की बात करें तो तरारी में कमल खिल गया है। तरारी में सुनील पांडे का बेटा विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज किया है।
रामगढ़ में लालू यादव की पार्टी राजद को झटका लगा है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी कहीं से मुकाबले में नहीं टिके। राजद के अजित कुमार सिंह को रामगढ़ में तीसरे नबंर पर संतोष करना पड़ा।
यहां से बीजेपी के अशोक सिंह की जीत हुई है।