जदयू का जिला कार्यकर्त्ता सम्मलेन की तैयारी पूर्ण: बबलू मंडल

खगड़िया: पूर्व से प्रस्तावित 24 नवम्बर को टॉउन हॉल में होने वाले जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन की तैयारी को लेकर जगह जगह तोरणद्वार, झण्डा व बैनर से पाटा जा रहा है।टाउन हॉल और यहाँ तक पहुंचपथ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है वो देखते ही बनता है।उक्त बातें कार्यक्रम स्थल व अम्बेडकर पथ- कचहरी रोड , चित्रगुप्त नगर पथ व एन एच 31 आदि विभिन्न प्रमुख जगहों पर लगाये जा रहे होर्डिंग, बैनर व तोरणद्वार का मुआयना करने के उपरांत जदयू कार्यालय में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही।

श्री मंडल ने कहा कि रविवार को आयोजित होने वाले जिला कार्यकर्त्ता सम्मलेन ऐतिहासिक और अद्वितीय होगा;जो 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्त्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया जाएगा।प्रस्तावित आने वाले मुख्य अतिथियों के स्वागत व सम्मान के लिए भी अलग अलग ढ॔ग से पार्टी के साथी तैयारी किये हैं।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल,प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,उमेश सिंह पटेल,राजीव रंजन ,मो0 रूस्तम अली,महासचिव अनुज कुमार शर्मा,राजनीति प्रसाद सिंह,नरेश कुमार एवं कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

Recent Posts