पटना (बिहटा) राजधानी में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है, इस दौरान पटना के बिहटा स्थित बिशुनपुरा गांव के पास बिहटा खगौल मार्ग पर ट्रक की टक्कर से चार ऑटो सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कई लोग घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही, घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में कार्रवाई के लिए जुटी हुई है। इस घटना के बाद बिहटा खगोल मार्ग पूरी तरह से जाम की स्थिति बनी हुई है।