कटिहार: जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन कटिहार सदर में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जे पी सिंह और प्रखंड प्रमुख द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर की गई। इस दौरान उपस्थित 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाते हुए सभी बच्चों को अंगुली में चिन्ह लगाना सुनिश्चित किया गया। 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुँचकर वहां उपस्थित 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में टीम बनाई गई है।
पल्स पोलियो अभियान के उद्घाटन के दौरान दौरन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जे पी सिंह, डीआईओ डॉ एस सरकार, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, कटिहार सदर उपप्रमुख, मुखिया, सहित यूनिसेफ एसएमसी चंद्रविभा, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ शुभान अली, कटिहार सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार, बीसीसीएम सुधीर झा सहित प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
06.62 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद पोलियो ड्राप :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस सरकार ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले में 0 से 5 वर्ष के 06 लाख 62 हजार 743 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इसमें अमदाबाद में 40 हजार 369 बच्चों, आजमनगर में 67 हजार 076 बच्चों, बलरामपुर में 30 हजार 486 बच्चों, बरारी में 64 हजार 871 बच्चों, बारसोई में 74 हजार 761 बच्चों, डंडखोरा में 13 हजार 154 बच्चों, फलका में 34 हजार 716 बच्चों, हसनगंज में 11 हजार 470 बच्चों, कदवा में 81 हजार 310 बच्चों, कटिहार सदर में 21 हजार 791 बच्चों, कटिहार शहर में 27 हजार 543 बच्चों, कोढ़ा में 67 हजार 248 बच्चों, कुर्सेला में 13 हजार 316 बच्चों, मनिहारी में 40 हजार 196 बच्चों, मनसाही में 20 हजार 964 बच्चों, प्राणपुर में 32 हजार 388 बच्चों, समेली में 18 हजार 837 बच्चों और रेलवे क्षेत्रों में 02 हजार 247 बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों के अंगुली में मार्क लगाते हुए संबंधित घरों में भी निशान लगाना सुनिश्चित किया जाएगा।
पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में बनाये गए हैं 02 हजार 028 टीम :
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जे पी सिंह ने बताया कि 17 से 21 नवंबर तक संचालित पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में 02 हजार 028 टीम लगाई गई है। इसमें 01 हजार 722 टीम बच्चों को घर-घर पहुँचकर पोलियो ड्राप पिलाएगी। इसके अलावा चौक चौराहे और यातायात क्षेत्रों में सफर करने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 217 ट्रांजिट टीम, ईंट भट्ठों, घुमंतू क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 23 मोबाइल टीम और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 66 वन मैन टीम लगाई गई है। सभी बच्चों को मिलने वाले पोलियो दवा का मूल्यांकन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में 659 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। सभी दिन प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो अभियान में लाभान्वित होने वाले बच्चों और छूटे बच्चों के लिए अगले दिन की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजना सुनिश्चित किया जायेगा। बच्चों द्वारा 05 आयुवर्ष तक दो बूंद पोलियो ड्राप पीने से भविष्य में कभी पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकेंगे और स्वस्थ जीवन का लाभ उठा सकेंगे।