पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से राजद समर्थित उम्मीदवार गोपी किशन मुजफ्फरपुर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
एजाज ने आगे बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के नेता नामांकन कार्यक्रम के बाद मुजफ्फरपुर क्लब परिसर मैदान में होने वाले चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।