जदयू् व्यवसायिक प्रकोष्ठ का मिलन समारोह आयोजित

खगड़िया: नगर परिषद् गोगरी अंतर्गत वार्ड नं 12 स्थित डॉक्टर रवि कुमार अपने आवास पर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का मिलन समारोह आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी ने की।

जबकि मंच संचालन प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल पोद्दार ने किया।समारोह में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप के समक्ष गोगरी बाजार के 37 व्यवसायियों ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सर्वांगीण विकास और उनके विचार से प्रभावित होकर जदयू में हुए, जिन्हें जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आज का दिन जदयू के लिए काफी खुशनुमा दिन रहा है।क्योंकि आज जहां हमारे गोगरी बाजार के 37 व्यवसायियों ने जदयू में शामिल हुए हैं तो वहीं पटना स्थित प्रदेश जदयू कार्यालय में भी वैश्य महासभा के अध्यक्ष सह हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ0 आनंद कुमार तथा महिला विकास मंच की संस्थापिका वीणा मानवी सहित दर्जनों व्यक्ति जदयू में शामिल हुए जो काफी हर्ष की बात है।
उन्होंने कहा कि आज लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के नेतागण यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों एवं जदयू के विचारधाराओं से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं।इससे साफ प्रतीत होता है कि अगले वर्ष 2025 फिर से नीतीश का विजय पताका आकाश में फहरेगा।क्योंकि बिहार के आमजन 2005 से पूर्व की परिवारवादियों की सरकार में लाठियों की चोटें से उत्पन्न दर्द और अपमान बहुत झेले हैं अब दुबारा नहीं झेलेंगे। 2005 के बाद से नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज स्थापित कर अमन चैन की व्यवस्था बहाल है।व्यवसायिक वर्ग सुरक्षित रूप से अपना व्यापार कर आगे बढ़ रहे हैं।जबकि पूर्व की लालू- राबड़ी शासनकाल में व्यवसायिक वर्ग असुरक्षित थे।भयाक्रांत रहने के कारण उनका व्यवसाय ठप रहा करता था। बहु- बेटी घर से नहीं निकलती थीं।अब महिला आरक्षण के बदौलत पंचायत, नगर हर जगह जनप्रतिनिधि बन समाज और परिवार के हक अधिकार और विकास की बात करती हैं।बेटियाँ साइकिल से स्कूल जाती आती हैं।लाखों युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी दिया जा रहा है रोजगार के लिए सहायता राशि दी जा रही है।सड़के चकाचक और स्कूल भवन झकाझक बन गया है।हर क्षेत्र में बहुत सारे काम हुआ है ।हर घर बिजली पहुंचाई गई है।लालटेन युग का अंत हो गया है।अब कभी भी लालटेन की लौ नजर नहीं आयेगा।
इस अवसर पर जदयू के धनिक लाल दास,अनुज कुमार शर्मा, मनोज कुमार पटेल, मुबारक हुसैन, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय रौशन कुशवाहा, मायाराम मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यवसायिक वर्ग के लोग उपस्थित थे।

Recent Posts