खगड़िया: शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में युवा जदयू के द्वारा एक दिवसीय सांगठनिक संवाद कार्यक्रम युवा जदयू जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया तथा मंच का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।कार्यक्रम में आगत अतिथियों का अंग वस्त्र, बुके व छोटे-बड़े माला से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल तथा प्रभारी पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह ने युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्षों तथा जिला कार्यकारिणी कमिटी के पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर पंचायत स्तरीय सांगठनिक अद्यत्तन गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किया और एक सप्ताह के अंदर पार्टी व यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था और विश्वास रखने वाले समर्पित युवाओं को पार्टी संगठन में जोड़कर पंचायत स्तरीय संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया।
प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में कानून का राज स्थापित कर सर्वांगीण विकास किया।पहले की सरकार में शिक्षा और रोजगार ना के बराबर थी। मुख्यमंत्री जी इतने सारे मेडिकल कॉलेज, इन्जिनियरिंग कॉलेज, पोलीटेक्नीक कॉलेज,प्लस टू विद्यालय स्थापित कर रहे हैं कि अब बिहार के छात्र-छात्राऐं को दूसरे राज्य पढ़ाई करने नही जाना पड़ता है।24 लाख युवाओं को रोजगार दिये,10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिये।आगे और रोजगार व नौकरी देने जा रहे हैं।सीएम नीतीश कुमार रोजगार और सरकारी नौकरी दोनों को पुरा कर रहे हैं।गांधी-अम्बेडकर के सपने का भारत बनाने चले हैं;जो विपक्षियों को पच नही रहा है।उन्होंने विश्वास से लेवरेज हो जोरदार तरीके से रोजगारों की बहार,नीतीश कुमार ।2025 में 2 सौ 30,फिर से नीतीश जैसे जोरदार तरीके से नारा देकर युवाओं में ऊर्जा भरने का भरसक प्रयास किया।
प्रभारी पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह ने युवाओं में सांगठनिक गति लाने के लिए उनके जिम्मेवारी का एहसास कराते हुए कहा कि घर- परिवार के लिए संसाधन पूर्ति करने के साथ संगठन की मजबूती के लिए रूचि रखें तभी आगे बढ़ सकते हैं।चुकि युवा ही पार्टी संगठन के मजबूत आधार हैं।आप युवाओं के बल पर ही हम 2025 में 225 पार करेंगे।
वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा जदयू संगठन की मजबूती के लिए अपनी सहभागिता कायम रखने का आश्वासन युवा जदयू जिला अध्यक्ष को दिया।उन्होंने युवा प्रकोष्ठ का संवाद कार्यक्रम को बेहतर बताया और आगे पार्टी के हर एक साथियों से तालमेल बनाकर संगठन को सशक्त -धारदार बनाने पर बल दिया।जबकि युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में जल्द ही पंचायत स्तरीय संगठन तैयार करने की बात कही।
इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश दांगी,कृष्णदेव कुशवाहा,प्रशांत राज,प्रदेश सचिव सुशांत पटेल,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, उमेश सिंह पटेल ,महासचिव मनोज कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह,पंकज कुमार चौधरी,रवि पटेल,प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित राज,प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,संजय सिंह कुशवाहा,छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू ,युवा जदयू के पदाधिकारियों में बिक्रम कुमार शर्मा,आदित्य पटेल ,ऋषभ कुमार ,जयजयराम कुमार, नवनीत कुमार, किरणदेव करण,रणविजय सिंह, कुमार सानू,राजीव कुमार, दीपक कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,रंजन कुमार,अमित कुमार गौतम,आनंद चौधरी एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि सैकडों की संख्या में युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।