खगड़िया: प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन निकाला।
जिसमें मोदी नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए एन ए सी रोड,स्टेशन रोड,राजेंद्र चौक,रेलवे फ्लाईओवर, कचहरी रोड होते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड खगड़िया कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान कर रहे थे।
धरना स्थल पर अध्यक्षता करते हुए गुड्डू पासवान ने कहा कि ये सरकार प्रीपेड स्मार्ट मीटर के द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है, सरकार, सरकारी अधिकारी और अडानी स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता की मेहनत की कमाई को लुटने की योजना के तहत जबरन जनता पर यह स्मार्ट मीटर योजना थोपना सरकार की हिटलर शाही प्रतीत होती है,प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी और सरकार षड्यंत्र रचकर जनता को लूटने का काम कर रही है,जिसको कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और जनहित में इसका विरोध जारी रहेगा।
वहीं, खगड़िया विधायक क्षत्रपति यादव ने संबोधित करते हुए मोदी नीतीश सरकार जमकर निशाना साधा है।