ईं. अन्नू कुमार मेहता के नेतृत्व में दर्जनों लोग हुए जदयू में शामिल

खगड़िया: कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के समक्ष शहर के इन्जीनियर अन्नू कुमार मेहता के नेतृत्व में दर्जनों व्यक्ति जदयू में शामिल हुए जिन्हें जिला अध्यक्ष ने जदयू की सदस्यता दिलायी और उन सबों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।

मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बिहार में जदयू ही एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्त्ताओं को सम्मान और स्वभिमान के साथ आगे बढ़ने का अवसर देती है।यही कारण है कि आज लगातार जदयू का जनाधार बढ़ रहा है।आज जो ईं0 अन्नू कुमार मेहता समेत दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए हैं इससे जदयू और सशक्त और मजबूत होगी।बतौर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से आयेदिन जिले एवं प्रदेश स्तर पर दूसरे दल को त्याग कर नेतागण जदयू में शामिल हो रहे हैं इससे हमें लगता है कि आगामी वर्ष 2025 में हमारे दल के सर्वमान्य नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में एक बार फिर से जदयू अपने खोया गौरव वापस करने में सफलता प्राप्त कर सकती है और 230 विधायक के लक्ष्य को प्राप्त कर नीतीश कुमार के अगुवाई में एनडीए सरकार बनना तय है।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो0 जीयाउल हक ,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, जिला महासचिव पंकज कुमार उर्फ पिंटू सिंह,कौशल किशोर सिंह, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,पूर्व गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन,धनीक लाल दास, प्रवीण कुमार जमींदार,विवेक कुमार खण्डेलिया,तपेन्द्र कुमार सिंह एवं राजीव कुमार ठाकुर सहित पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।
जबकि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में इन्जिनियर अन्नू कुमार मेहता,मुरारी कुमार, संजय कुमार, कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित रंजन,रमेश कुमार, अंजार सोनी,धर्मेन्द्र पासवान,राजेश कुमार एवं मंगलदीप शर्मा आदि प्रमुख थे।

Recent Posts