वल्र्ड स्पाइन डे पर पारस एचएमआरआई में लगेगा निःशुल्क स्पाइन परामर्श शिविर

पटना: वल्र्ड स्पाइन डे के मौके पर पारस एचएमआरआई, पटना में 16 और 17 अक्टूबर को निःशुल्क स्पाइन परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में स्पाइन सर्जरी के सिनियर कंसल्टेंट डॉ. गौतम आर प्रसाद मरीजों को परामर्श देंगे।
इस शिविर का उद्देश्य रीढ़ से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान प्रदान करना है, जिसमें गर्दन, पीठ और कमर में दर्द, हाथ और पैर में झुनझुनी, कमजोरी, चलने या बैठने में कठिनाई, पेशाब और शौच में नियंत्रण की कमी, रीढ़ में बोन टी.बी. या कैंसर के ट्यूमर, चोट या फ्रैक्चर जैसी समस्याएँ शामिल हैं।
शिविर का संचालन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और यह उन सभी लोगों के लिए खुला रहेगा, जो रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यदि किसी मरीज को किसी डॉक्टर ने सर्जरी की जरूरत बताई हो तो एक बार हमसे भी परामर्श जरुर लें। इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग 080-35358735 पर संपर्क कर सकते हैं।
पारस एचएमआरआइ के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि यह निःशुल्क शिविर उन सभी के लिए एक अच्छा मौका है जो समय और पैसों के अभाव में रीढ़ से जुड़ी अपनी समस्याओं को दिखा नहीं पा रहे हैं। पारस एचएमआरआइ इस तरह का हमेशा कार्यक्रम करता रहता है और आगे भी करता रहेगा।

Recent Posts