समस्तीपुर: समस्तीपुर में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला व नगर कार्यालय रामबाबू चौक पर दलित सेना एवं रालोजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पदम भूषण रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि मनाया गया।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के मौके पर दलित सेना के जिला अध्यक्ष राजा पासवान ने बताया कि दलितों के मसीहा, दूसरे अंबेडकर स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का नारा था हम उस घर में दिया जलाने चले हैं जिस घर में सदियों से अंधेरा था । राजा पासवान ने कहा आज हम सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर श्रद्धांजलि सभा में दलित सेना के महिला जिलाध्यक्ष रीता पासवान, दलित सेना जिला मीडिया प्रभारी राजीव कुमार, रालोजपा जिला सचिव शोभा राम, दलित सेना के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुंदरेश्वर दास, शिवाजीनगर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पासवान, मंजय पासवान, प्रभु कुशवाहा, अजय पासवान, रवि कुमार झा, अंटू द्विवेदी, आनंद पासवान, बबलू पासवान, अरविंद पासवान, सुजित कुमार, विजय कुमार, सोनी सिंह सहित कई दलित सेना एवं रालोजपा के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत रामविलास पासवान जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धांजलि दिया।