खगड़िया: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत ग्राम नन्हकू मंडल टोला स्थित जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के घर पहुंच बाढ़ प्रभावित परिवारों का हाल जाना और सरकार के द्वारा प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में दिये गये जी आर (रिलीफ) की राशि 7 हजार रुपये मिलने पर सभी पीड़ित परिवारों ने खुशी का इजहार किया और नीतीश सरकार को हृदय से साधुवाद दिया।
वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के मक्का की रोटी-साग बड़े ही प्यार से भोजन किया जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।उन्होंने कार्यकर्त्ताओं का हौसला अफजाई किया ।वही पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ,उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल ,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,जदयू नेता संजय कुमार उर्फ पप्पू देव,श्रीराम पासवान, अंकेश कुमार, रंजन कुमार साह,रघुवंश यादव,उपेन्द्र शर्मा,पूर्व वार्ड सदस्य क्रांति देवी ,हरिवंश कुमार, ऋतु कुमार एवं सूर्यवंश कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।