समस्तीपुर: हसनपुर प्रखण्ड अंतर्गत भटवन पंचायत के सिरसिया गांवों में बाढ़ के पानी से आमलोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए स्थानीय ग्रामीण समाजसेवी शम्भू मुखिया ने हसनपुर प्रखण्ड प्रशासन एवं समस्तीपुर जिलाधिकारी से सरकारी सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के भटवन पंचायत के सिरसिया गाँव एक ऐसा गाँव है जो प्रत्येक साल बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश रहा करता है, परन्तु आजादी के बाद भी सिरसिया गाँव को प्रत्येक साल के बाढ़ विभीषिका से राहत नहीं मिल पाया है। शम्भू मुखिया ने सिरसिया वासियों की बाढ़ समस्याओं के निराकरण को लेकर सिरसिया गांव में यातायात की व्यवस्था हेतु सरकारी नाव का परिचालन करने, जीवनरक्षक दवा, चिकित्सक टीम, पशु चारा सहित अन्य बाढ़ राहत सामग्रियों को उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने संबंधी आग्रह किया है। शम्भू मुखिया ने कहा है कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड स्थित भटवन पंचायत के सिरसिया गाँव में प्रत्येक साल बाढ़ की समस्याओं से निराकरण के लिए बिहार सरकार को ठोस पहल किए जाने की आवश्यकता है। मालुम हो कि हसनपुर विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ राहत सहायता हेतु हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव एवं जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव तथा पूर्व विधायक राजकुमार राय ने जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं।