समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नयानगर पंचायत के मोहिउद्दीनपुर गांव में धूमधाम से नवरात्रि मनाया जा रहा है।
मंदिर परिसर में श्रद्धालु कलश स्थापित कर विधिवत् पूजन पंडित वेदानंद जी के द्वारा किया जा रहा है, वहीं इस बार मूर्ति निर्माण कार्य करवाने में स्थानीय श्रद्धालु नयानगर पंचायत के मुखिया कन्हैया सिंह के द्वारा किया गया, तो ग्रामीणों के सहयोग से भव्य पंडाल, रात्रि जागरण समेत चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, सरकारी ग्राम देवता और समस्त विश्व शान्ति कल्याण हेतू पूजन वर्त मनोज गुप्ता कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा आईटी सेल संयोजक श्याम सुन्दर पासवान नवरात्रि महापर्व को लेकर सभी को बधाई देते हुए मेला समिति को साधुवाद दिया है। समिति के मेला मालिक उप मुखिया नरेश दास के मुख्य सहयोगी सह कोषाध्यक्ष उदय कुमार, श्याम सुन्दर पासवान, रणधीर कुमार गुप्ता समेत ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग किया। मौके पर स्थानीय श्रद्धालु अनिल गुप्ता पूर्व सरपंच दीपक साह, बिट्टू कुमार, लालबाबु गुप्ता, जयराम कुमार उर्फ सन्नी सिंह, नवीन दास, सोनू शर्मा, राज कुमार महतो समेत सभी ने भाग लेकर मेला समिति में विधि व्यस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं।