बापू और शास्त्री जी की विरासत सहेजने की जरूरत:बबलू मंडल

खगड़िया: मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बुधवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में 155 वीं गांधी जयंती तथा 120 वीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।सबसे पहले उपस्थित जदयू नेताओं ने उनके तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर नमन किया और गांधी-शास्त्री अमर रहे का गगनभेदी नारे लगाये।

मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आज का दिन हम भारतीयों के लिए उत्तम दिन माना जाता है।आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का अवतरण हुआ है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां गांधी जी ने सत्य अहिंसा के बल पर अंग्रेजी हुकूमत से भारत को मुक्त कराने में तो दूसरी तरफ लालबहादुर शास्त्री ने देश के सुरक्षा जवानों व किसानों को मनोबल बढ़ाने और देश की स्थिति को सुदृढ़ बनाने में जो योगदान दिये उसका कोई सानी नहीं है ।वास्तव में बापू और शास्त्री जी की विरासत को आज सहेजने की जरूरत है।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष रामविलाश महतों, जिला महासचिव,मोहम्मद नासीर इकबाल व अनुज कुमार शर्मा,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक राजीव कुमार रंजन,मुन्ना कुमार, नरेश कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Recent Posts