पोषण मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समस्तीपुर: आकांक्षी प्रखंड हसनपुर के प्रखंड परिसर में पोषण मेला का आयोजन आईसीडीएस हसनपुर के द्वारा आयोजित किया गया।

पोषण मेला का उद्घाटन अंचलाधिकारी हसनपुर हनी गुप्ता के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर पोषण मेला में नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचने के तौर तरीकों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई । साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी आयोजित की गई और 6 माह से ऊपर उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इसके अलावा महिलाओं को जानकारी दी गई कि उन्हें किस तरह का पौष्टिक आहार लेना है। इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि कुपोषण विभिन्न रूपों में प्रकट हो सकता है। पोषक तत्वों की कमी और अति पोषण कुपोषण से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती है और शारीरिक और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । संतुलित आहार सेवन द्वारा कुपोषण को दूर किया जा सकता है।बताया जाता है की उक्त पोषण मेला में विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया। आईसीडीएस हसनपुर के द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया एवं पौष्टिक आहार युक्त खानपान, आयरन एवं फोलिक एसिड टेबलेट का गर्भवती माता के द्वारा सेवन किए जाने, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न आयु वर्गों के लिए आयरन सिरप एवं आयरन गोली, आईसीडीएस द्वारा दिए जा रहे विभिन्न सेवाएं स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया जिसमें मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच, प्रसव पूर्व सेवा जांच, एनीमिया रोकथाम हेतु परामर्श सेवा दिया गया। उक्त कार्यक्रम के मौके पर अंचलाधिकारी हनी गुप्ता, राजस्व पदाधिकारी अमृत राज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. संगीता मिश्रा, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सी एच ओ राहुल राजा, एएनएम पूजा कुमारी, प्रखंड समन्वयक राजन कुमार, जीविका के प्रदीप कुमार, सभी आंगनबाड़ी सेविका, प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी के अलावा अधिक से अधिक लाभार्थी एवं अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में भाग लेकर लाभान्वित हुए।

Recent Posts