समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला के सिंधिया थाना क्षेत्र के सिंधिया निवासी मोनू सिंह हत्या मामले पर कार्रवाई सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार के नि:सहाय आम आवाम की आवाज को बुलंद करने वाले उत्तर बिहार के चर्चित समाजसेवी सह समस्तीपुर के पूर्व सांसद प्रतिनिधि रविन्द्रनाथ सिंह चिन्टू ने दरभंगा आईजी कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया।
जिसमें उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि त्वरित मांगों को संज्ञान में लेते हुए, दोषीयों पर सही दिशा में कार्रवाई करने की पहल करें, अन्यथा सही दिशा में कार्रवाई नहीं किया जाता है तो आगे न्याय के लिए अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मालुम हो कि रविन्द्रनाथ सिंह चिन्टू बिहार के आम आवाम के लिए समय समय पर अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए आवाज बुलंद कर न्याय दिलवाने के लिए संघर्षरत रहते हुए नि:सहाययों को न्याय दिलवाने के लिए तब तक संघर्षरत रहा करते हैं, जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता है। मौके पर दरभंगा प्रमंडल के विभिन्न हिस्से के सैकड़ों लोग धरना में शामिल थे।