समस्तीपुर : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संघ के अध्यक्ष व समस्तीपुर के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को संदेश देते हुए कहा कि खबर को सनसनीखेज बनाकर परोसना पत्रकारों का काम नहीं है। बल्कि जो सच्चाई है, उसे सामने लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा हम पत्रकाराें का यह भी धर्म बनता है कि जो जनप्रतिनिधि अच्छा कर रहे हैं या अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।
जो अच्छा नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध भी खुलकर लिखा जाए। किसी के प्रति नकारात्मक सोच रखना उचित नहीं है, चाहे वह किसी भी दल के जनप्रतिनिधि हो। हमें यह भी तुलना करना चाहिए कि अपने क्षेत्र के लोकसभा या राज्यसभा के पूर्व के सांसद सदन में कितनी बार प्रश्न अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उठाया। संसद में विभिन्न मुद्दों पर होने वाले बहस में कितनी बार हिस्सा लिया। पहले के सांसद अपने क्षेत्र मे कितना वक्त देते थे और वर्तमान सांसद अपने क्षेत्र मे कितना समय दे रहे हैं। नये सांसद के कार्यकाल में कौन – कौन से महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं या कराये जायेंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों को फायदा मिले। पत्रकार कृष्ण कुमार ने कहा कि क्षेत्र से जुड़ी समस्या के समाधान हेतु पूर्व के सांसदों ने क्या किया, अब जो सांसद हैं या लोकसभा के हो या राज्यसभा के वे क्या कर रहे हैं। पत्रकारों मित्रों को इस पर भी ध्यान देना चाहिए। ताकि सही स्थिति लोगों के बीच जाए। इससे आमजनों को लाभ तो मिलेगा ही और पत्रकारों का भी समाज एवं जनमानस में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।