पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। कहा कि उम्र कम है, तजुर्बा भी कम है।
विदेश में प्रवास कर रहें हैं, राज्य की जनता का मनोदशा कहां से जानेंगे। ये तो बेचारे राघोपुर की जनता का मनोदशा नहीं जानते हैं।
राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान है, नीतीश कुमार की सरकार 13 कैंप चला रही है और 9787 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया, ये 24 तारीख का आंकड़ा है। उनके लिए सहायता का पोलिथिन से लेकर नाव, एंबुलेंस की व्यवस्था की। तेजस्वी यादव अपराध के आंकड़े जारी करते हैं, तो एफआईआर नंबर लिखिए, थाना लिखिए। एक एक अपराध का मुक्कमल कारवाई होती है। ये अपराध का आंकड़ा जारी करके विदेश में रहकर राजनीति खोफ पैदा करना चाह रहें हैं। सच तो यह आप खुद राजनीति खोफ में हैं। बिहार की जनता जब नीतीश कुमार हैं तो निश्चिंत हैं।