सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक : बबलू मंडल

खगड़िया: जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं की टीम ने सोमवार को मानसी प्रखण्ड के जालिम बाबू टोला ,मटिहानी, ठाठा पंचायत के वार्ड नं014 चैधा बन्नी, खगड़िया सदर प्रखण्ड के रहीमपुर उत्तरी पंचायत के कुम्हरचक्की, रहीमपुर मध्य पंचायत के कल्लर टोला, दुर्गापुर, अम्बाडीह, नन्हकू मंडल टोला आदि तक़रीबन दर्जन भर बाढ़ की विभिषिका से पूरी तरह से प्रभावित गांव- टोले के परिवारों से मिलकर सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे राहत सहयता की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।दुर्गापुर ढ़ाला स्थित रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बरखंडी टोला, जंगली मंडल टोला मथार के बाढ़ पीड़ितों के द्वारा राहत एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने को लेकर किये गये एन एच 31 जाम को जदयू नेताओं ने तोड़वाने में प्रशासन के अधिकारियों को सहायता किया और आश्वासन देकर जाम तोड़बाया। इस दौरान जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बाढ़ पीड़ितों को धैर्य रखने के लिए ढ़ांढ़स बंधाते हुए कहा कि हमलोगों के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहा करते हैं कि सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है।इसलिए किन्हीं को चिंता करने की जरूरत नहीं है।हमारी सरकार और जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को राहत सहायता पहुंचाने के लिए पूरे तत्परता के साथ मुस्तैद और संवेदनशील हैं।यातायात के लिए नाव ,पलोथीन सीट एवं सुखा राहत के साथ साथ आवश्यक स्थानों पर सामुदायिक किचन भी चालू कराया गया है।जहां अभी तक सामुदायिक किचन चालू नहीं हुआ है वहां भी आवश्यकता पड़ने पर चालू कराया जाएगा।स्वास्थ्य सुविधा के लिए एएनम को शिविर में लगाया गया है।हर स्तर पर आपदा से निपटने के लिए सरकार और जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं।उन्होंने जगह जगह सामुदायिक किचैन में बन रहे भोजन के गुणवत्ता का भी मुआयना किया।

इस दौरान उनके साथ में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,जदयू के जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबोध यादव तथा जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा ,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार यादव ,उप मुखिया पवन पासवान, भरत कुमार आदि थे।

Recent Posts