खगड़िया: शहर से सटे मथुरापुर नगर पंचायत के कमलपुर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की 110 वीं जयंती समारोह शनिवार को भोला पासवान शास्त्री उत्थान समिति के अध्यक्ष सेवा निवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्वर्गीय शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि पुर्णियां जिला के बैरगाछी ग्राम में हमारे ही जैसे एक साधारण परिवार में जन्मे सागर सदृश अपने जीवन को सदैव नियंत्रित कर चलने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री बाबू सत्य,निष्ठा, सादगी और राग- त्याग के उच्च आदर्शों के प्रतिमुर्ती थे।उनका संसदीय जीवन अत्यंत ही गौरवपूर्ण रहा ;जो आज भी प्रासंगिक है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में रामलखन प्रसाद पासवान ने कहा कि स्वर्गीय शास्त्री शून्य से शिखर तक पहुंचें,बिहार के तीन तीन बार मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री रहे पर उनमें तनिक भी नीजि स्वार्थ की बू तक नहीं आयी।वे सदैव बिहार के तमाम लोगों के लिए सोचते और काम करते थे।उनके जीवन की कृति आज के राजनीतिज्ञों और हमसब के लिए अनुकरणीय है।
पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा कि सही मायने में स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री बेहद ईमानदार मुख्यमंत्री और ओजस्वी महापुरूष थे।
समारोह में डॉ0 पुरातन गांधी,एचएम बालकिशोर पासवान, सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान,शिक्षक संजय कुमार गाँधी,शिक्षक संतोष शनातन, विनोद कुमार अधिवक्ता,संजय पासवान अधिवक्ता सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।