समस्तीपुर : रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 19. सिंतबर को समय करीब 12:00 बजे रात्रि में थानाध्यक्ष सिंघिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि सिंघिया थाना क्षेत्र के ग्राम अगरौल मुख्य सड़क पर बाइक सवार अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा एक पिकअप वाहन जिस पर आलू लदा हुआ था।
हथियार का भय दिखाकर लूट लिया गया इस मामले में सिंधिया थाना कांड सं0-171/2024 दर्ज करते हुए थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में उपस्थित दलबल के सहयोग से उक्त अपराधकर्मियो के भागने के दिशा में पीछा करते हुए सघन रेड / छापामारी किया गया तथा आस-पास के थानाध्यक्षो को इस संदर्भ में सहयोग कर सूचित किया गया। छापामारी के दौरान लूटे हुये पीकअप को लेकर भाग रहे दो अपराधकर्मीयो को खदेड़कर रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौक के पास पीकअप वाहन सहित दोनो अपराधिकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में दोनो अपराधकर्मियो के द्वारा अपना-अपना नाम 01 अमित कुमार (चालक) उम्र करीब 20 वर्ष पे० संदीप सहनी एवं 02 मो० सादीक उम्र 23 वर्ष पिता मो० जफ्फर दोनो ग्राम दुधपुरा वार्ड नं0-09 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर बताया गया। उक्त दोनो अपराधकर्मियो का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में 01 चालक अमित कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसके मैगज़ीन से एक जिन्दा गोली एवं एक चाभी बरामद हुआ तथा दुसरे अपराधकर्मी-सादीक के पास से एक खाली मैगजिन, एक चाभी का गुच्छा, एक मोबाईल बरामद हुआ तथा पीकअप वाहन के सीट के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया। इस संदर्भ में रोसड़ा थाना में अलग से रोसड़ा थाना कांड सं0-225/24 दिनाक-20.09.24 धारा-317 (5) BNS एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड भी दर्ज किया गया है।
पुछताछ में उक्त अपराधकर्मियो के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा इस लूटपाट की घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियो का नाम पता बताया गया है तथा अन्य कई सार्थक सुत्र दिया गया,जिसके आधार पर उक्त अपराधकर्मियों के निशानदेही पर घटना मे संलिप्त एक अन्य अभियुक्त राजा पासवान पे० लालटुन पासवान ग्राम केसरौटा थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर को हसनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त बाइक तथा लूटे हुये पीकअप वाहन के नम्बर प्लेट, जिसको अपराधकर्मियो के द्वारा पीकअप को लूट कर भागने के दौरान पीकअप से उखाड़कर फेंक दिया गया था, जिसको बरामद किया गया।