कचरा प्रबंधन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मरांची उजागर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता तथा एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मुखिया एवं पंचायत वासियों द्वारा शपथ लिया गया कि हम सभी जन भागीदारी से श्रमदान करके प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता के प्रति दो घंटा एवं वर्ष में 100 घंटा कार्य करूंगा एवं अपने घरों के आसपास अपने गली मोहल्ला, ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखूंगा। मुखिया गीता देवी के द्वारा पौधारोपण को लेकर पंचायत वासियों से विशेष अनुरोध किया गया कि कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अपने मां के नाम अपने घरों के आस पास या सार्वजनिक स्थलों पर लगावें, और हम सभी मिलकर अपने पंचायत को स्वच्छ सुंदर एवं हरित पंचायत बनाएं। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुखिया गीता देवी ने कचरा प्रबंधन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर हसनपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, बीपीआरओ नूतन कुमारी, मरांची उजागर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवचन्द्र प्रसाद यादव आदि पंचायत के दर्जनों लोग समेत कचरा प्रबंधन के कर्मी उपस्थित थे।

Recent Posts