समस्तीपुर : युवा जदयू जिला अध्यक्ष विशाल कुमार ने बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नीतीश पटेल को बधाई एवं शुभकामनायें दिया।
विशाल कुमार ने पुनः नीतीश पटेल जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हर्ष जताते हुए कहा नीतीश पटेल को पुनः उनके लगन , मेहनत एवं युवाओ के तत्परता के उपहार स्वरूप इन्हें फिर से अध्यक्ष बनाया गया है, एवं इनके फिर से अध्यक्ष बनने पर जदयू युवाओ में अलग जोश है, और आगामी चुनाव में युवाओ का प्रभाव अलग ही दिखने को मिलेगा। साथ ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय , पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार राय, जदयू नगर अध्यक्ष शकुन्तला वर्मा, जदयू मीडिया प्रभारी अनस रिजवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह , रामाश्रय प्रसाद, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष ललित यादव, राजीव कुमार पिंटू , आदिल इमाम, आलोक सिंह, विकाश ठाकुर, विद्याकर झा, रितेश यादव, अशोक पासवान, अरशद अली राजा, सरवर हुसैन, अजय कुमार राय, पंकज सिंह, बजरंगी सहनी, अजय सहनी सहित युवा जदयू समस्तीपुर के समस्त कार्यकर्ताओ ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए नीतीश पटेल को बधाई दिया।