गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा नियमित टीकाकरण

पूर्णिया: राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और 0 से 05 वर्ष के बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करते हुए सभी लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार के सभी जिलों के सभी प्रखंडों में 02-02 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिन्हित करते हुए वहां टीकाकरण कार्नर की शुरूआत की गई है।

रविवार को बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा पटना जिला के फुलवारीशरीफ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुरकुरी से ऑनलाइन द्वारा राज्य के सभी 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई। टीकाकरण कार्नर का मुख्य उद्देश्य सभी को शत प्रतिशत टीकाकरण सेवा सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार द्वारा यह पहल टीकाकरण सेवाओं को सुगम और अधिक सुलभ बनाने के लिए किया गया है जिससे कि लोगों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुविधा सुनिश्चित किया जा सके। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संचालित टीकाकरण कार्नर से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत सभी प्रकार के टीकों से गर्भवती महिलाओं और 0 से 05 वर्ष के बच्चों को टीका उपलब्ध कराया जा सकेगा जिसका लाभार्थियों को आसानी से लाभ मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण को बढ़ावा मिल सकेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग सभी टीका का लाभ उठा सकेंगे। जिला स्तर पर पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुरोचिया में स्थानीय मुखिया लक्ष्मण सिंह द्वारा उदघाटन करते हुए स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई। इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ विनय मोहन, डीसीक्यूए डॉ अनिल शर्मा, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्णिया जिले के 14 प्रखंड के 28 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बनाया गया टीकाकरण कार्नर :

शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए पूर्णिया जिले के सभी 14 प्रखंडों के 28 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई है। इसमें अमौर प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राठौर और पिपरा, बैसा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धुसमल और मलोपाड़ा, बायसी प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सोतिभाग और मलरहिया, बनबनखी प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुधिया और मोहनिया, बी.कोठी प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरीरहाई और मगुर्जन, भवानीपुर प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुपौली और माधवनगर, डगरुआ प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गन्दवास और चकवा, धमदाहा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बरकोना और पारसमणि, जलालगढ़ प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बैसा और गेहूवा, कसबा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सरोचिया और घौरधौर, के.नगर प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर और सतकोदरिया, पूर्णिया पूर्व प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बरहरी और दीवानगंज, रुपौली प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बैरिया और डोभा एवं श्रीनगर प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर झुन्नीकला और मनकोल में टीकाकरण कार्नर बनाया गया है। सभी टीकाकरण कार्नर पर टीकाकरण से लोगों को होने वाले लाभ संबंधी फ्लेक्स कैलेंडर और सेल्फी स्टैंड बनाया गया है जिससे कि लाभार्थियों को टीकाकरण संबंधित फोटो साझा करते हुए अन्य लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा सके।

गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा नियमित टीकाकरण :

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल ने बताया कि टीकाकरण कार्नर का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण व्यवस्था सुनिश्चित करवाना है। इसमें मुख्य रूप से नवजात शिशुओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं के साथ साथ बुजुर्गों और उन लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा जिन्हें कुछ विशेष बीमारियों के आवश्यक उपचार टीकाकरण से सुलभ हो सके। इसके लिए सभी प्रखंडों के ऐसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कार्नर बनाया गया है जहां से प्रखंड दूर है और टीकाकरण के लिए लोगों को ज्यादा दूर जाने की जरूरत होती है। नजदीकी अस्पताल में टीकाकरण कार्नर से लोगों द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा और लोग विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकेंगे।

टीकाकरण कार्नर सप्ताह में तीन दिन रहेगा कार्यरत :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दो एएनएम कार्यरत हैं जिसमें से एक एएनएम द्वारा सप्ताह में 03 दिन टीकाकरण कार्नर में उपस्थित लोगों को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। 03 कार्यदिवस के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक लोगों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीका लगाया जाएगा। नियमित टीकाकरण संचालन के लिए टीकाकरण दिवस पर प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी टीकाकरण कार्नर में आवश्यक टीका उपलब्ध कराई जाएगी जो टीकाकरण पश्चात वैक्सीन लोगिस्टिक एवं टीकाकरण अपशिष्ट को संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र/कोल्ड चैन पॉइंट पर वापस सुरक्षित कर दिया जाएगा। टीकाकरण के पश्चात इस्तेमाल किया गया सिरिंज एवं प्लास्टिक रैपर वॉइल/डायल्यून्ट के टूटे हुए कांच आदि को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाते हुए लाल एवं ब्लू रंग के थैला में निस्तारित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण सुनिश्चित होने से सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि सभी महिलाओं और बच्चों द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाया जा सके।

Recent Posts