सरायरंजन प्रखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर और क्राई – चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में सरायरंजन प्रखण्ड अन्तर्गत बाजिदपुर मेयारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 72 मुसहर टोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

मौके पर सीएचओ रिंकू कुमारी, एएनएम रेखा राय, आशा कार्यकर्ता मंजू देवी, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सीनियर रिसर्च कंसल्टेंट बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, वीणा कुमारी, किरण कुमारी के सहयोग से सैकड़ों बच्चों एवं महिलाओं, पुरुषों को स्वास्थ्य जांच किया गया एवं जांचोपरांत निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया, वहीं चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को उचित सलाह दिया गया। इस अवसर पर सामुदायिक शिक्षक नूतन कुमारी, संतोष कुमार मिश्र, वार्ड सदस्य सियाराम कापर, समुदाय नेता कल्पु सादा, मुनेश्वर सादा, रेखा देवी, बिरखी देवी, सीता देवी, रामलौलिन सादा, अमीर सादा, किशोरी पंचायत से पिंकी कुमारी, नंदनी कुमारी, रूधा कुमारी, मेधा कुमारी, आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 72 की सहायिका बिंदी देवी, पंच संजय साह वगैरह का सहयोग प्राप्त हुआ।

Recent Posts