समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा निशु कुमारी के स्वागत गान से किया गया, जबकि सफल संचालन शिक्षक विनय सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शिव शंकर प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर विषय प्रवेश करते हुए शिक्षक अनंत कुमार यादव ने स्वतंत्र भारत में हिंदी की स्वीकार्यता,संविधान में इनके प्रावधान एवं 14 सितंबर 1953 से हिंदी दिवस मनाने की सरकारी घोषणा के उपरांत प्रत्येक वर्ष इसे मानने की परंपरा के बारे में विस्तार से बताया। वहीं शिक्षक यशवंत चौधरी, अर्चना कुमारी, शत्रुघन कुमार, विमला कुमारी, विमल कुमार साह ने हिंदी के उद्भव, विकास एवं भविष्य में इसके प्रसार करने पर अपने – अपने विचार को रखा। प्रधानाध्यापक ने कहा कि हिंदी अपनी मातृभाषा है जो राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित है। हमें इसके प्रचार प्रसार पर ध्यान देना चाहिए। आज हमें अपनी भाषा को संसार के मानचित्र पर स्थापित करने हेतु दृढ संकल्पित होने की जरूरत है। कार्यक्रम का संयोजन बाल संसद, मीना मंच, यूथ क्लब, इको क्लब के सहयोग से किया गया। मौके पर इंदिरा कुमारी, रेणु कुमारी, किरण कुमारी, मोहम्द अमजद हुसैन, संजीव कुमार झा एवं छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम को शानदार स्वरूप प्रदान करने में सहयोग किया।