समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर और क्राई – चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में पिछले दिन नौआचक पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर सीएचओ रमेश तर्ज, एएनएम रीतु कुमारी, आशा कार्यकर्ता जयलस देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कामनी देवी, बाल अधिकार परियोजना के सिनियर रिसर्च कंसल्टेंट रविन्द्र पासवान, बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी के सहयोग से सैकड़ों बच्चों एवं अभिभावकों को स्वास्थ्य जांच कर उचित दवा उपलब्ध कराया गया एवं उचित सलाह दिया गया। मौके पर सामुदायिक शिक्षक राजकुमार पासवान, जयनारायण राय, भरत सादा, रामभरोस राय, समेत अन्य लोगों नें सहयोग किया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया तथा कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा दल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।