जीविका की ओर से कृषक प्रशिक्षण एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बेगूसराय: हिंदी दिवस सप्ताह (08 से 14 सितम्बर 2024) के अवसर पर 12 सितम्बर 24 गुरुवार को जीविका के जिला कार्यालय अवस्थित कृषक प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार, बीपीएम मोनिका, अनुराधा, वित्त प्रबंधक प्रदुम्न कुमार आदि ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया। अपने संबोधन में जिला परियोजना प्रबंधक ने हिंदी की महत्ता और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

मौके पर प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर के जीविका कर्मियों ने आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की एवं हिंदी से जुड़े विभिन्न बिषयों पर अपने विचारों को रखा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आईबीसीबी प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार, द्वितीय स्थान युवा पेशेवर मोनाली कुमारी एवं तृतीय स्थान विनोद कुमार ने प्राप्त किया। विजेता को राज्य परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार एवं जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य परियोजना प्रबंधक ने अपने संबोधन में जीविका द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। मंच संचालन प्रबंधक संचार राजीव रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन वित्त प्रबंधक प्रदुम्मन कुमार ने किया। मौके पर जिलास्तरीय सभी विषयगत प्रबंधक, प्रशिक्षण अधिकारी, युवा पेशेवर, बीपीएम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Recent Posts