नर्स ने डॉक्टर का काटा प्राइवेट पार्ट, दुष्कर्म करने का किया था प्रयास.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर अलता चौर निवासी डा० संजय कुमार संजू द्वारा एक नर्स के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।

घटना को भांपते हुए नर्स ने चिकित्सक के प्राइवेट पार्ट पर ऑपरेशन ब्लेड से प्रहार करते हुए, अपनी आबरू को बचाकर चिकित्सक के चंगुल से भागी। युवती अपनी आबरू बचाने हेतु हास्पिटल के पास के ही एक फसल लगी खेत में छुपकर पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर घटित घटना की सारी बातें बताकर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस मौके पर पहुँचकर युवती को सुरक्षित अपने कब्जे में कर घायल चिकित्सक समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस घटना से समस्तीपुर जिला शर्मशार हुआ है। दोषी चिकित्सक को प्रशासन सख्त से सख्त सजा दिलवाने का काम करें और पीड़ित नर्स को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग किया। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि दोषी चिकित्सक डा० संजय कुमार संजू पुस्तैनी बेगुसराय जिला के तेघरा के रहने वाले हैं, जो विगत 20 वर्षों से मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर अल्ता चौर में अपना मकान सह हास्पिटल बनाकर रहते हैं एवं उसी मकान में स्वयं को चिकित्सक घोषित कर क्लिनिक चलाते हैं। ये अपने को कई हिंदूवादी संगठन, मानवाधिकार संगठन, स्वास्तिका फाउंडेशन आदि के नेता बताते हुए शोशल मिडिया पर पोस्ट वायरल करते रहते हैं। उन्होंने कहा चिकित्सक के द्वारा गुरुवार को अपने ही क्लिनिक में नर्स के साथ जबरन करने के प्रयास में नर्स अपनी आबरू बचाने को लेकर डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर ऑपरेशन ब्लेड से प्रहार कर घायल कर देने की जानकारी मिली है। जिस घटना को पुलिस उपाधीक्षक ने पुष्टि की है। इस घटना से चिकित्सा सेवा समेत समस्तीपुर जिला शर्मशार हुआ है। भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना को निंदनीय बताते हुए घटना एवं चिकित्सक पर कई फर्जीवाड़ा में शामिल होने की जांच कर दोषी चिकित्सक को कड़ी से कड़ी सजा दिलावें, अन्यथा अन्य संगठनों के साथ एकताबद्ध होकर आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

Recent Posts