13 सितम्बर को होगा समाहर्ता के समक्ष विशाल प्रदर्शन

खगड़िया: सीपीआईएम जिला सचिव सह लोकसभा के महागठबंधन प्रत्यासी संजय कुमार ने प्रेस वयान जारी कर कहा कि आगामी 13 सितम्बर 024

को पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर खगड़िया समाहर्ता के समक्ष जनता का विशाल प्रदर्शन किया जायगा।उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की डबल ईंजन की सरकार पिछले कई वर्षों पूर्व बेघर भूमिहीनों को 05 डिसमिल जमीन बसने हेतु उपलब्ध कराने की फैसला लेने के बावजूद उन्हें लगातार ठगने का काम कर रही है,बसेरा अभियान के तहत कुछ लोगों को पर्चा देकर सिर्फ रस्म अदायगी कर गरीबों के मुंह को बंद करना चाहती है।सीपीआईएम इस बाबत 2021 में ही पूरे जिले में सर्वे करा कर सीओ एवं जिलाधिकारी को दे चुकी है,मगर उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।ऐसे में यह प्रदर्शन निर्णायक होगा।उन्होंने कहा यह प्रदर्शन नीतीश सरकार की घोषणा बिहार के 094 लाख गरीब परिवारों को व्यवसाय के लिए 2_2 लाख रुपए सहयोग में देने में देरी के खिलाफ है।जमीन सर्वे में हो रहे धांधली,सर्वे के नाम पर किसानों को बेवजह परेशान करने का सवाल,गैरमजरुआ खास जमीन जिसका लगान सरकार किसानों से लगातार ले रही थी,मगर हाल के कुछ वर्षों से न सिर्फ रसीद कटना बंद कर दिया गया है बल्कि खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है,जिसे हटाने को लेकर इस प्रदर्शन में जोड़दार आवाज बुलंद किया जाएगा।उन्होंने ऊर्जा विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने को लूट का सीधा जरिया बताया और कहा इसको हर हाल में रोकने को लेकर जनता को आगे आना होगा वहीं उन्होंने कहा इस प्रदर्शन में 200 यूनिट बिजली फ्री आम लोगों को मिले,प्रमुखता से उठाया जाएगा।जनवितरण प्रणाली को मजबूत बनाते हुए लोगों को केन्द्र सरकार के घोषणा के अनुसार सभी लाभुकों को 10 _ 10 किलो अनाज मुफ्त देने के सवाल मुख्य मांगें हैं।काम बारिश के चलते खरीफ फसल जलने की स्थिति पैदा हो चुकी है,ऐसे में खगड़िया जिला को सुखार क्षेत्र घोषित करने का सवाल आज ज्वलंत मुद्दा है। किसानों के कर्ज माफी,एमएसपी को कानूनी दर्जा,खगड़िया में मक्का आधारित कारखाने लगाने का चीर प्रतीक्षित मांग,बेतहाशा मंहगाई,बिहार में बढ़ते हुए अपराध बेरोजगारी का सवाल प्रदर्शन का मुख्य केन्द्र बिंदु है।उन्होंने कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और 65 प्रतिशत आरक्षण जो को नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था,आज यह दोनों ही सवाल मुख्यमंत्री के प्राथमिकता से गायब है,जिसे हासिल किए बिना बिहार का विकास असंभव है,जो हमारे मुख्य मांगों में है।संजय कुमार ने जिले के तमाम किसान,मजदूर,छात्र,नौजवान और महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त ज्वलंत समस्याओं के निदान सहित 22 सूत्री मांगों के समर्थन में अगामी 13 सितम्बर 024 को खगड़िया समाहरणालय पर आहूत जोरदार प्रदर्शन में शामिल होकर अपने समस्याओं के समाधान के लिए आगे बढ़ें।

Recent Posts