समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के समस्या को लेकर हसनपुर भाजपा के पश्चमी मंडल अध्यक्ष ऋषिराज सिंह ने कहा कि हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक ओर जहाँ डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं, तो वहीं अस्पताल में दवाई की कमी भी रहा करती है। उन्होंने कहा अस्पताल में इतनी लचर व्यवस्था है की मरीज को कोई देखने वाला नहीं है। हसनपुर में दिन प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही हैं, लेकिन इसके तरफ ना ही जिला प्रशासन और ना ही सदर अस्पताल समस्तीपुर के पदाधिकारीगण का ही ध्यान है। जबकी पिछले महीने सांसद राजेश वर्मा के द्वारा हसनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण किया गया था। जिसमें सांसद ने चिकित्सकों से आग्रह हुए कहा कि आप सभी चिकित्सक मरीजों का समुचित ख्याल रखेगें, और मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे, बाबजूद अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में कोई सुधार नहीं हुआ? आलम यह है कि अस्पताल परिसर में मरीजों को ठीक से सुनने वाले कोई नहीं है। जिसका निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।
