भूमि अधिग्रहण मुआवजा मिलने का रास्ता साफ, बिहार किसान मंच के सार्थक पहल से हुई..

खगड़िया: खगड़िया नगर सुरक्षा तटबंध का भूमि अधिग्रहण मुआवजा का रास्ता बिहार किसान मंच ने साफ कराया।

किसान नेता बिहार किसान मंच के संस्थापक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व् मे बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 खगड़िया के कार्यपालक अभियंता कृपाल चौधरी खगड़िया प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत पहुँचे।
जहाँ स्थानीय मुखिया अनिल कुमार ने स्वागत किया l
नगर सुरक्षा तटबंध भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर किसानों में खुशी की लहर दौड़ परी, किसानों ने बताया कि, 1977 मे चनहा नाला के नाम पर जमीन अधिग्रहण हुआ फिर नगर सुरक्षा तटबंध के लिए अधिग्रहण हुआ थ।
आज अभियंता और किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू के प्रयास से मुआवजा मिलने की संभावना है, इसलिए उपस्थित दर्जनों किसानों ने शपथ पत्र के साथ सहमति पत्र दे दिया है।
बेला के स्थानीय मुखिया अनिल कुमार ने किसान नेता टुडू का आभार व्यक्त किया l
बैठक में किसान मुनि लाल यादव दीपक कुमार, मनोज कुमार, हरि वंश यादव, आदि उपस्थित थे।

Recent Posts