शिक्षक दिवस पर महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर किया गया शिक्षक सम्मान

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड अन्तर्गत डी.बी.कें.एन कॉलेज नरहन के प्रांगण में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रो. दिनेश कुमार राम के अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. एस.एस. द्विवेदी, डॉ.सुमित कुमार, डॉ. कनकलता सिंह, विभाग अध्यक्ष प्रो.दिलीप कुमार, प्रो. सुशील कुमार सिंह, डॉ अरशद हुसैन, डॉ. बी. के. रमन, डॉ यश रंजन, डॉ पुष्पांजलि, डॉ रूपम, डॉ परवेज खान, डॉ अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डेविड कुमार एवं पल्लवी ने किया प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में पर्यावरण के लिए वृक्ष की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो द्विवेदी ने वृक्षारोपण को पावन कर्म और धर्म बताते हुए इसे जीवन रेखा से संबोधित किया। वहीं शिक्षकों को छात्र एवं छात्राओं के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर छात्र गौरव, राजू, सौरभ , धर्मवीर, कमलेश तथा बी.एड से गुंजा, खुशबू , शमा परवीन , काजल, कुणाल, विकास, अमित, रेहान राकेश आदि मौजूद थे।

Recent Posts