समस्तीपुर : देश के प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती दिवस के रूप में मनाई गई शिक्षक दिवस के अवसर पर हसनपुर प्रखंड स्थित कुशल युवा केन्द्र सर्व शोशल फाउंडेशन के वाई पी सेन्टर हसनपुर के तत्वाधान में संस्थान के सचिव रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल के द्वारा संस्थान के छात्र – छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वहीं सचिव रामनारायण मंडल के द्वारा संस्थान के शिक्षकों को सम्मानित किया भी गया।
कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों के द्वारा आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि राजस्व पदाधिकारी हसनपुर अमृत राज व कौशल प्रबंधक समस्तीपुर मनीष कुमार तथा संस्थान के सचिव रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने संयुक्त रूप से केक काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामनारायण मंडल ने कहा कि शिक्षक अपने छात्र के प्रति ही सचेष्ट नहीं होते बल्कि वे समाज के प्रति भी उत्तरदायी होते हैं। उन्होंने कहा देश की दिशा तय करने का बागडोर शिक्षकों के होती है, शिक्षक सिर्फ ज्ञान ही नहीं देते बल्कि बच्चों की चरित्र का निर्माण भी करते हैं, शिक्षकों के योगदान का कोई प्रतिदान नहीं, शिक्षक बहुमुल्य हैं। मौके पर संस्थान के शिक्षक व छात्र – छात्राओं के साथ साथ प्रखंड राजद अध्यक्ष राम प्रमोद यादव, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू, मरांची उजागर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र आजाद, अजीत कुमार, शिव बालक यादव, प्रभात यादव, मुकेश कुमार, विकास कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।