समस्तीपुर : हसनपुर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए डेंगू के मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने समस्तीपुर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है, जिससे बीते दिनों हसनपुर प्रखंड के मरांची उजागर में एक युवक की निधन डेंगू के प्रकोप से हो गया।
उन्होंने मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हुए कहा कि डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए हसनपुर क्षेत्र में जो तीन पहिया वाहन से फोगिंग किया जा रहा है वो ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रिण गली मुहल्ले में नहीं पहुंच रहा, जिससे समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है और दिन प्रति दिन डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। राजद नेता रामनारायण मंडल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि फोगिंग करने की व्यवस्था दो पहिया वाहन से अविलंब की जानी चाहिए, ताकि दो पहिया वाहन ग्रामीण क्षेत्र गावों के हर संक्रिण गली मुहल्ले में फोगिंग वाहन प्रवेश कर फोगिंग कर सके, जिससे हसनपुर क्षेत्र में बढ़े हुए डेंगू के प्रकोप से बचाव किया जा सके।