समस्तीपुर ; समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अन्तर्गत हसनपुर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में राधे कृष्ण परिवार हसनपुर के द्वारा आयोजित नो दिवसीय भागवत कथा का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक ठाकुर जी के भंडारा कर किया गया।
मालूम हो कि हसनपुर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में 23 अगस्त को स्थानीय सांसद राजेश वर्मा ने श्रीमद् भागवत कथा पाठ का उद्घाटन कर शुभारम्भ करवाया, जो 31 अगस्त शनिवार तक चले श्रीमद् भागवत कथा पाठ को अयोध्या धाम से पधारे आचार्य लवकुश शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया गया। जिसे हसनपुर क्षेत्र के श्रद्धालु लोगों ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर एक दूसरे को राधे राधे कर हसनपुर क्षेत्र में वतावरण को भक्तिमय बनाते रहे। श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने में राधे कृष्ण परिवार हसनपुर के सदस्य मरांची उजागर के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख बुलु दास, हसनपुर क्षेत्र के चर्चित हलुआई चन्दर यादव, अनिल ड्रोलिया, मिथिलेश यादव, राजकुमार यादव, रामाशीष साहु, गणेश महतों, नारायण दास, रामसागर दास आदि सैकड़ों राधे कृष्ण परिवार सदस्य का सफल योगदान रहा।