समस्तीपुर : जिले के नगर परिषद ताजपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार के नेतृत्व में सफाई अपनाओ,बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत पिछले दो महीने में विभिन्न कार्यशालाओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसका समापन समारोह शुक्रवार को किया गया। जिस समापन समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति अनिता कुमारी ने की। अभियान के अंतर्गत स्वच्छता विषय पर ताजपुर अवस्थित विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकारी, क्विज़ जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर कात्यानी सेवा संस्थान सहयोग से बैनर पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, खूबसूरत दीवार चित्रकारी आदि से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं जगह – जगह पर लोगों से स्वच्छता शपथ भी दिलवाया गया। सफाई कर्मियों के बीच सफ़ाई अपनाओ, बीमारी भगाओ टी शर्ट वितरण करा कर स्वच्छता की अलख जगाई गई। वही आयोजित समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते हुए विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण किया गया। पुरुस्कार पाकर बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नाटक का भी आयोजन किया गया जो कि सभी को काफ़ी मजेदार लगा। मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे। इस मौके पर उप सभापति प्रतिनिधि अनिकेत अंशु ने अपने ओजस्वी भाषण से लोगों को स्वछाग्रही बनने के लिए आह्वान किया। कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार ने स्वच्छता ही स्वभाव, स्वच्छता ही संस्कार अपनाने के लिए अपील किया तथा सभी से अनुरोध किया कि जिस प्रकार हम दिवाली में अपने घरों को साफ करते है वैसे ही हम अपने वातावरण को हमेशा स्वच्छ और सुंदर रखे । सभापति श्रीमती अनिता कुमारी ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपार हर्ष व्यक्त किया । मौके पर उपस्थित विद्यालयों के शिक्षक ने इस अनूठी मुहिम के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी मिथुन कुमार तथा नगर परिषद के सभी कर्मियों को बधाई दी और अनुरोध किया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजन कराया जाए ।