समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र में बढ़ते हुए डेंगू के मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए समस्तीपुर राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं समस्तीपुर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ते जा रहा है, जिससे बीते दिन हसनपुर प्रखंड के मरांची उजागर में एक युवक की आकस्मिक मौत डेंगू के प्रकोप से हो गया।
उन्होंने मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हुए कहा कि डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए हसनपुर क्षेत्र में फोगिंग छिड़काव करने की व्यवस्था अविलंब की जानी चाहिए, जिससे हसनपुर क्षेत्र में बढ़ते हुए डेंगू के मरीजों का डेंगू के प्रकोप से बचाव हो सके।