मिलन समारोह में कांग्रेस के पप्पू देव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुए जदयू में शामिल

पप्पू देव के पार्टी में आने से जदयू को मिलेगी मजबूती: बबलू मंडल

खगड़िया: मानसी नगर पंचायत के घरारी जागृति टोला में रविवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ पप्पू देव अपने सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में हो रहे तमाम लाभकारी विकास कार्यों से प्रभावित होकर तथा उनके कुशल नेतृत्व में भरोसा जताते हुए जदयू में शामिल हो गए।

मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल व मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह के द्वारा पप्पू देव का अंगवस्त्र, माला एवं बुके से स्वागत सम्मान किया गया ।इससे पहले स्थानीय कार्यकर्त्ताओं के द्वारा जिला अध्यक्ष समेत आगत अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए पप्पू देव को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
वहीं जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आज आमजनों को दिल और दिमाग में ये बात बैठ गई कि महागठबंधन विनाश के सिबा कुछ भी जनता की भलाई के लिए नहीं कर सकती है।जबकि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में ही बिहार के हर तबके के लोगों व समुदायों का सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है और आगे भी होगा।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए तमाम विकास कार्यों को बेखूबी चर्चा करते हुए कहा कि बिहार आज इतना काफी डवलप किया जिसकी चर्चा ही नहीं बल्कि अनुसरण दूसरे देश और दुनियां कर रहे हैं।
श्री मंडल ने कहा कि आगामी वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू चौंकाने वाले परिणाम हासिल करेगी।समारोह का संचालन राजनीति प्रसाद सिंह व सुनील कुमार कर रहे थे।
इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष पवन पासवान, वार्ड पार्षद् विवेक कुमार पासवान, मोहम्मद कुद्दूस आलम,वकिल वर्मा, महेश ठाकुर,नरेश सिंह, नवल सिंह, सुधीर तमोली, टुनटुन सिंह, पिंटू शर्मा, पंकज तांती, ओमप्रकाश सिंह, मुरारी सिंह, प्रमोद वर्मा, प्रोफेसर दशरथ महतों, दीपक ठाकुर, सागर रजक,उपेन्द्र शर्मा, रामलखन सिंह ,गौतम एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि सैकडों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Recent Posts