राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिंहा के पिताजी दिनेश प्रसाद सिंहा के निधन पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की

पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिंहा के पिताजी दिनेश प्रसाद सिंहा के निधन पर पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद,पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम,प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव से रणविजय साहू,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव , विधान पार्षद कारी मो शोऐब,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव,सहित अन्य नेताओ ने दिनेश प्रसाद सिंहा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ये सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे और समाजवादी विचारधारा के सोच के थे। साथ ही ऐसे दुख की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल उनके परिवार के खडा है और उनके प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता है ।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजद की ओर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम,प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, विधान पार्षद कारी मो शोऐब, प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव,राजद नेता उपेंद्र चंद्रवंशी ,श्री विनोद कुमार यादव, शिवेंद्र कुमार तांती सहित अन्य गणमान्य नेतागण उनके आवास पर पहुंचे और परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। उनकी उम्र 83 वर्ष थी। इन्होंने अपने पीछे पुरा भरा परिवार जिनमें पांच पुत्री और दो पुत्र छोड़ कर चले बसे।

Recent Posts