त्रिकालदर्शी देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26 अगस्त को

संकीर्तन और जागरण में पधारेंगे प्रख्यात गायक, गायिका और कीर्तन मंडली के महंत

खगड़िया: विदेह संत शिरोमणि त्रिकालदर्शी देवराहा शिवनाथ दास के सान्निध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन सीढ़ी घाट स्थित मां राधा भवानी मैरेज हॉल आगामी 26 अगस्त 2024 को संध्या छः बजे से आरंभ किया जायेगा, जिसमें ज़िला के अलावा सहरसा, मधेपुरा, आरा, पटना, बेगुसराय, समस्तीपुर, मुंगेर तथा भागलपुर ज़िले से देवराहा शिवनाथ के भक्तजन भी पधारेंगे।

उक्त अवसर पर बाबा शिवनाथ दास जी महाराज अपने बहुमूल्य प्रवचन से लाभान्वित करते हुए भक्तजनों को आशीर्वचन देंगे। महोत्सव के संयोजक मोहन चौधरी के अनुसार आगामी 26 अगस्त की संध्या छः बजे से संकीर्तन, रात्रि बारह बजे तक भगवान का जन्मोत्सव, जागरण भजन, जागरण में प्रख्यात नर्तक नीरज, प्रकाश, चन्दन आदि रहेंगे। संकीर्तन मंडली में विष्णुपुर, बेगुसराय निवासी जय जय राम महन्त, शोभनी , खगड़िया के विशुनदेव दास, आलमनगर, मधेपुरा की भजन गायिका किरण कुमारी, शबनम भारती, बेलदौर के डॉ लाल बिहारी गुप्ता एवं संतोष कुमार आदि रहेंगे। डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा वैसे तो हर वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर हर वर्ष बाबा शिवनाथ दास जी महराज का पदार्पण खगड़िया होता ही है। मगर जिला मुख्यालय में पहली बार बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। डॉ वर्मा ने जिलावासियों से अपील किया कि महोत्सव में जम जुटकर सपरिवार भाग लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। महोत्सव की सफ़लता हेतु आयोजन समिति के सदस्यगण काफ़ी सक्रिय हो चुके हैं, उनमें प्रमुख हैं प्रभाकर चौधरी उर्फ़ मंटून चौधरी, मोहन चौधरी, ललित सिंह, दिवाकर सिंह, मनोज चौधरी, डॉ लाल बिहारी गुप्ता, ध्रुव कुमार, संजीव सिंह, शिवम कुमार, रवि कुमार, काशी कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना तथा तथा डॉ अरविन्द वर्मा आदि।

Recent Posts