भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने सांसद राजेश वर्मा को किया सम्मानित

समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के भाजपा नेता पूर्व प्रमुख सह किसान मोर्चा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने अपने आवास पर स्थानीय सांसद राजेश वर्मा को अंग वस्त्र एवं पाग पहनाकर सम्मानित करते हुए हसनपुर में दूर जाने वाली रेल गाड़ी के ठहराव, पटना जाने हेतु सीधी रेल सेवा, हसनपुर से बिथान रेल परिचालन अविलंब प्रारंभ करने , हसनपुर सकरी रेल परियोजना को पूर्ण करने हेतु एवं हसनपुर बरौनी रेल परियोजना में राशि आवंटित करने हेतु ज्ञापन सौंपा।

सांसद से हसनपुर कॉलेज हसनपुर के प्रांगण में पोखर के चारों तरफ सीढ़ी के निर्माण एवं मल्हीपुर हीरा नंदन यादव के घर के नजदीक से बागमती नदी के किनारे होते हुए हसनपुर चीनी मिल पुल तक पी सी सी सड़क सांसद निधि से बनवाने का आग्रह किया।वही सांसद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनपुर का निरीक्षण के पश्चात अग्रसेन भवन में भागवत कथा का उद्घाटन किया। भागवत कथा वाचक लव कुश शास्त्री जी महाराज ने सांसद राजेश वर्मा को आशीर्वाद स्वरूप अंग वस्त्र प्रदान किया। आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामपुर गांव अवस्थित माता दुर्गा प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन आंकांक्षाओं पर खड़ा उतरने की बात कही। मौके पर पूर्व विधायक राज कुमार राय, ऋषि राज सिंह, सकिंदर यादव, श्याम सुंदर पासवान, चंदन दास, पूर्व मुखिया जय प्रकाश राय सहित सैकड़ों एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Recent Posts