क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र – छात्राओं को मेडल व कप देकर किया गया सम्मानित

समस्तीपुर : हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कराये गये क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागी छात्रों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि समय समय पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों का टेस्ट प्रतियोगिता लिया जाता है, जिसमें राईटिंग, ड्राइंग, विषय वार प्रश्न, प्रयोगशाला उपकरण, कम्प्यूटर उपकरण, खो खो, दौड़, कब्बडी, कुर्सी प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, डॉस, संगीत आदि प्रतियोगिता विद्यालय प्रबंधन के द्वारा लिया जाता है। उसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं से विभिन्न प्रकार का प्रतियोगिता लिया गया। जिसमें अव्वल आये छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शुक्रवार को मेडल, कप, लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर राजी गुप्ता, विद्यालय परिवार के शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Recent Posts