पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दिया राजद से इस्तीफा, कहा आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था

पटना: राजद से इस्तीफा के बाद बोले श्याम रजक मैंने अपने इस्तीफा पत्र में चार लाइन लिख दिया

उस लाइन में सब कुछ है
मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे,
मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।

श्याम रजक से जब पूछा गया कि कौन लोग मोहरा चल रहे थे तो उन्होंने कहा ये मैं नहीं बता सकता लेकिन उन्होंने साफ किया कि राजद के ही लोग हैं।
श्याम रजक ने कहा कि मेरे सामने दो विकल्प या तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूं या फिर किसी राजनीतिक दल के साथ जुड़कर अपने विजन पर कम करूँ
फुलवारी के लोगों का जो ऋण है वह अदा करने का मौका मेरे पास है, जो दलित आज सबसे निचले पायदान पर है उनके हित के लिए काम करूँ। जदयू में वापसी को लेकर श्याम रजक ने पत्ते नहीं खोले लेकिन उन्होंने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है अपने विजन पर काम करना
श्याम रजक ने कहा तेजस्वी का विजन फ्लॉप है या नहीं यह मैं नहीं जानता
नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भी कुछ भी बोलने से श्याम रजक ने मना किया।

Recent Posts