पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पटना महानगार अध्यक्ष खुर्शीद अहमद ने आज पार्टी कैम्प कार्यालय मे पटना जिला के संगठन का विस्तार के क्रम मे पटना के समाजसेवी युवा एवं कर्मठ अतिपिछड़ा साथी राजकुमार जी को पटना महानगर का प्रधान महासचिव मनोनीत किया है।
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ई0 हेमंत कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेता फ़ज़ल इमाम मलिक, मोहन यादव, डा० परमानन्द सिंह, रामपुकार सिन्हा, नितिन भारती, अशोक राम, सौरव सागर, आशिक आलम, देवराज कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, ओमप्रकश दास, चन्दन झा आदि उपस्थित थे।