खगड़िया: खगड़िया जिले के गैर मंजरुआ खास जमीन के जमाबंदी, भूमि सर्वे के आड़ में राज्य सरकार और जिला प्रसाशन रद्द करने की योजना बना रही है।
यह बात बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, किसान नेता टुडू ने कहा कि सूबे बिहार के दस लाख जमाबंदी सहित खगड़िया जिला के सातों प्रखंड के लगभग एक लाख से ज्यादा भू स्वामियों का जमा बंदी रद्द करने जा रही l
किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि राज्य सरकार 173 बिंदुओ को लेकर भूमि सर्वे करा रही है जिसमे भू स्वामी अपने स्वामित्व के अधिकार से बेदखल हो जायेंगे l
किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि, भू स्वामी और किसान को गोलबंद हो कर एक जुट होना होगा l
किसान नेता श्री टुडू ने यह भी कहा कि, भूमि अधिग्रहन मे ब्यापक धांधली हो रहा है कागजात रहने के बावजूद मुआवजा नहीं मिल रहा है l
श्री टुडू ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि, इन तमाम मुद्दों को लेकर बिहार किसान मंच का बैठक 11 अगस्त को खगड़िया के सन्हौली दुर्गा स्थान में रखा गया है जिसमे भावी आंदोलन पर विचार किया जायेगा l